आवाज ए हिमाचल
01 दिसंबर।घृत बाहती चाहंग महासभा शाहपुर महिला विंग ने प्रदेश सरकार पर उनकी जाती के साथ भेदभाव करने व
नकारात्मक रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। ग्राम पंचायत बंडी की घराती बस्ती में महिला विंग की अध्यक्षा एडवोकेट सुनेजा चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महिला मंडल बंडी की प्रदान ज्योति चौधरी, निशा देवी, आरती देवी, कमलेश कुमारी, सुनीता कुमारी, निर्मला देवी, सरोज कुमारी, अनीता देवी, सुनीता चौधरी, अंजू चौधरी, कांता देवी, रीना देवी व उर्मिला देवी सहित करीब 70 महिलाओं ने भाग लिया।बैठक में महिलाओं ने एक स्वर में सरकार से उनकी जाति के प्रति किए रहे भेदभाव को समाप्त करने की मांग की और कहा कि इसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जाति के नौजवानों को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता देने और उनके साथ हो रही अनदेखी को खत्म करने के लिए भविष्य में खुल कर रोष प्रकट किया जाएगा। महिलाओं ने इस विषय पर सरकार को ज्ञापन सौंपने और इस मुद्दे को बड़े स्तर पर उठाने का भी समर्थन किया।महिला विंग की अध्यक्षा सुनेजा चौधरी ने कहा कि महिलाओं को अब संगठित होकर अपने अधिकारों और जातिगत सम्मान के लिए संघर्ष करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को जातीय पहचान और समानता के लिए अपनी आवाज बुलंद करनी होगी। बैठक के अंत में सभी महिलाओं ने यह निर्णय लिया कि यदि उनकी मांगों को जल्द ही स्वीकार नहीं किया गया, तो इस विषय को लेकर बड़े स्तर पर प्रदर्शन और आंदोलन किया जाएगा।