आवाज ए हिमाचल
10 दिसम्बर: “दूसरों को नसीहत और खुद मियां फजीहत” यह कहावत उस समय चरितार्थ हुई जब भ्रष्टाचार के खिलाफ लंबा चौड़ा भाषण देने के उपरांत एक पुलिस अधिकारी को ही भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया । मामला राजस्थान राज्य का है, जहां विश्व भ्रष्टाचार दिवस के अवसर पर बुधवार को एक डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारी ने एक समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए वहां ईमानदारी को लेकर एक लंबा चौड़ा भाषण दिया और लगभग 1 घंटे के बाद ही उस अधिकारी को80 हजार रूपये की घूस लेते हुए पकड़ा गया ।
उन्हें घूस देने वाले एक जिला परिवहन अधिकारी को भी गिरफ्तार किया गया है । डीएसपी के घर पर छापा भी मारा गया जहां जमीनों के कागजात और 1.61 लाख रुपए नगद भी मिले हैं । उक्त डीएसपी के अन्य ठिकानों की भी तलाश की जा रही है ।