आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो, शाहपुर। महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल सिहुवां (शाहपुर) में रविवार को वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न राज्यों के नाच और गाने के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक केवल सिंह पठानिया ने शिरकत की। उन्होंने स्कूल के बच्चो को स्मृति चिन्ह देकर समानित किया। समारोह में मुख्य अतिथि केवल सिंह पठानिया ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ करवाया। इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्य अतिथि का स्कूल चेयरमैन एसएस राणा के नेतृत्व में स्कूल स्टाफ ने जोरदार स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह दे कर समानित किया। इस मौका पर स्कूल चेयरमैन एसएस राणा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और स्कूल गतिविधियों की जानकारी दी।
अपने संबोधन में केबल सिंह पठनिया ने स्कूल के सभी विद्यार्थियों को हर गतिविधि में भाग लेने के लिए प्रेरित किया ताकि वह जीवन के हर क्षेत्र में आगे रह सकें। समारोह के दौरान प्रतिभावान व अच्छा रैंक पाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को समारोह के अच्छे प्रदर्शन पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में निजी स्कूलों का बहुत बड़ा योगदान है।
इस दौरान बच्चों ने उड़ीसा असम, हरियाणा, गोवा, पंजाबी हिमाचली सहित अन्य कई राज्यों की नाच और गाने की सुंदर प्रस्तुतियां पेश की। वहीं बच्चों ने हनुमान चालीसा की सुंदर प्रस्तुति भी दी। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल शालिनी राणा, सीएमओ सुशील शर्मा, किशोरी लाल धीमान, अजय बबली, सुभाष शर्मा, विजय गोल्डी, उत्तम सिंह, अजय राणा, कमला देवी पूर्व प्रधान, सतिंदर महाजन, अंशुल चौधरी, शुभम, मनीष कोहली, विजय मेहरा, लबलू आदि सहित कई गण्यमान्य लोग तथा बच्चों के अविभावक भी मौजूद थे।