घुमारवीं में मापतोल विभाग की कार्रवाई, कम तेल पर बंद की पेट्रोल पंप की मशीन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

बिलासपुर। बिलासपुर के घुमारवीं क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप की मशीन खराब पाए जाने पर माप तोल विभाग ने इस मशीन को बंद कर दिया है। माप तोल विभाग बिलासपुर के सहायक नियंत्रक प्रवीण सिऊटा की अगवाई में यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। माप तोल विभाग को लंबे समय से इस तरह की शिकायतें मिल रही थी, जिसके चलते माप तोल विभाग ने घुमारवीं क्षेत्र में विभिन्न दुकानों के अलावा पेट्रोल पंप का भी निरीक्षण किया। तकनीकी खराबी पाए जाने के चलते माप तोल विभाग की ओर से इस पेट्रोप पंप की मशीन को बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि माप तोल विभाग को घुमारवीं क्षेत्र में स्थित एक पेट्रोल पंप को लेकर शिकायतें मिल रही थी, जिसके चलते विभाग की ओर से निरीक्षण किया गया।

इस पेट्रोल पंप पर पेट्रोल, डीजल डालने वाली मशीन सही डिलीवरी नहीं कर रही थी। जब माप तोल विभाग की ओर से इस मशीन को चैक किया गया तो कभी यह मशीन कम तो कभी ज्यादा पेट्रो पदार्थ की डिलीवरी कर रही थी, जिसके चलते माप तोल विभाग की ओर से यहां पर खामियां पाए जाने के चलते इस मशीन को बंद कर दिया है। उधर, विभिन्न दुकानदारों को नियमानुसार 32 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला है। माप तोल विभाग के सहायक नियंत्रक प्रवीण सिऊटा ने बताया कि माप तोल विभाग की ओर से घुमारवीं क्षेत्र के तहत एक पेट्रोल पंप की मशीन को बंद कर दिया है। घुमारवीं क्षेत्र में विभिन्न दुकानदारों का निरीक्षण किया है। नियमानुसार 32 हजार रुपए जुर्माना भी वसूला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *