आवाज ए हिमाचल
घुमारवीं। जिला बिलासपुर पुलिस की स्पैशल टीम ने शनिवार सुबह घुमारवीं के रोहीन इलाके में गश्त के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने दिल्ली के 3 युवकों से 138.08 ग्राम चरस बरामद की है। यह मामला मादक पदार्थ अधिनियम के तहत घुमारवीं थाना में दर्ज किया गया है।
स्पैशल टीम ने रोहीन क्षेत्र में आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग के दौरान मंडी की ओर से आ रही दिल्ली नंबर की एक गाड़ी को शक के आधार पर रोका, जिसमें 3 युवक सवार थे। गाड़ी में सवार तीनों युवकों की तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से चरस बरामद की। इसके बाद पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
मामले की पुष्टि डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।