आवाज़ ए हिमाचल
घुमारवीं। घुमारवीं पुलिस ने बुधवार को गश्त के दौरान कलरी के समीप एक युवक से 46 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। जानकारी के अनुसार घुमारवीं थाना से एक टीम बुधवार शाम के समय हैड कांस्टेबल अनिल कुमार की अगुवाई में राष्ट्रीय उच्च मार्ग-103 नस्वाल की तरफ गश्त पर गई हुई थी। जब टीम कलरी के पास पहुंची तो वहां एक युवक सड़क किनारे खड़ा था। युवक ने जब पुलिस को सामने देखा तो घबरा गया और भागने लगा और भागते समय उसने अपनी जेब से कोई वस्तु निकाल कर फैंक दी।
टीम ने थोड़ी दूरी पर उसे पकड़ लिया और उसके द्वारा फैंकी हुई वस्तु भी बरामद कर ली। जांच करने पर वह 46 ग्राम चिट्टा पाया गया। पुलिस थाना घुमारवीं में युवक के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैं। मामले की पुष्टि डीएसपी अनिल ठाकुर ने की है।