आवाज़ ए हिमाचल
10 अगस्त । बीजीपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के गृह जिले में झंडूता चुनाव क्षेत्र के बाद अब खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग के विस क्षेत्र में भी बगावत का किस्सा सामने आया है। घुमारवीं के विधायक राजेंद्र गर्ग को विधानसभा क्षेत्र से पहली बार प्रदेश कैबिनेट में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री के पद से नवाजा गया है।
लेकिन वरिष्ठ भाजपा नेता विक्रम शर्मा कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप लगाकर विस क्षेत्र में नाराज चल रहे कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं। इससे जहां नए राजनीतिक समीकरण उभरकर सामने आ रहे हैं, भाजपा के लिए संगठनात्मक तौर पर एक और चुनौती पैदा हो गई है।
पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास राव की ओर से सोशल मीडिया पर बूथ पालक पद से त्यागपत्र देने की बात से सियासी माहौल और गर्म हो गया है। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के करीबी विक्रम शर्मा 2012 और 2017 में टिकट के दावेदारों में शामिल थे लेकिन नड्डा के करीबियों में शामिल राजेंद्र गर्ग ने 2013 में टिकट हासिल किया।