आवाज़ ए हिमाचल
शाहतलाई। घर से ननिहाल जाने के लिए निकले व्यक्ति का शव नाले में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक व्यक्ति के मुंह व नाक से खून निकला हुआ था। पुलिस जांच में जुट गई है कि व्यक्ति की मौत कैसे हुई लेकिन इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही चलेगा।
ग्राम पंचायत घंडीर के गांव जमराड़ियां की महिलाएं घास लाने लाने के लिए जंगल की तरफ जा रही थीं तो उन्हें नाले की तरफ से बदबू आने का एहसास हुआ तो उन्होंने नाले में झांक कर देखा तो उन्हें नाले में पानी के बीच मुंह के बल गिरा व्यक्ति दिखाई दिया। उन्होंने इस बात की जानकारी पंचायत उपप्रधान विजय कौशल को दी। पंचायत उपप्रधान ने पुलिस थाना तलाई को सूचना दी। उधर, पुलिस थाना तलाई के अतिरिक्त थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर कुलदीप कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर नाले में पानी के बीच गिरे व्यक्ति को बाहर निकाला। पुलिस को गांव के लोगों ने बताया कि उक्त व्यक्ति विगत दिन अपने ननिहाल बागडू निवासी होशियार सिंह राणा के घर जाने का जिक्र कर रहा था।
पुलिस ने मृतक व्यक्ति के मामा को घटनास्थल पर बुलाया तो उन्होंने अपने भांजे के शव की पहचान की। वहीं डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घंडीर पंचायत के गांव जमराड़ियां में नाले में शव मिला है। उक्त व्यक्ति की गिरने के कारण मौत हुई होगी। उन्होंने बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान सुरेश कुमार (42) पुत्र लेखराम निवासी मुछवाण के रूप में हुई है। पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया तथा मामले की छानबीन शुरू कर दी है।