आवाज़ ए हिमाचल
सोलन, 5 फरवरी। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के सुबाथू सोलन मार्ग पर थड़ी में बीती रात बरसात के बीच दो घरों पर बड़ी चट्टान गिरने से भारी नुकसान हुआ है। पहाड़ से गिरी आफत ने एक घर की दीवार तो दूसरे घर की छत में छेद कर दिया।
गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान चट्टान गिरने से जिस घर का लेंटर टूटा वहां कोई नहीं था। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। घर पर गिरी चट्टान के बाद मकान मालिक का आरोप है कि 50 मीटर दूरी पर लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी मशीन से अनियमितता बरतते हुए सड़क कटिंग कार्य में पूरे पहाड़ को हिला कर कमजोर कर दिया है, जिस कारण यह हादसा सामने आया है।
उन्होंने कहा कि बीते दिन एसडीएम सोलन अजय यादव पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मौके का दौरा कर लोनिवि को फटकार लगा चुके है, लेकिन गैरजिम्मेदाराना तरीके से काटे गए पहाड़ के आगे सुरक्षा के इंतजाम अब तक नहीं हो पाए हैं।
बीडीसी सदस्य देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना एसडीएम सोलन को दी जा चुकी है। उन्होंने मौके का निरीक्षण कर पीड़ित परिवार को फोरी राहत देने की बात कही है।