ग्लेनमार्क मोबाइल हेल्थ वैन द्वारा बरोटीवाला में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का शुभारंभ

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

        कविता शांति गौतम ( बीबीएन )

29 दिसंबर। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए ग्लेनमार्क फाउंडेशन के सहयोग से इंस्टीट्यूट फ़ॉर ग्लोबल डेवलोपमेन्ट द्वारा बरोटीवाला पंचायत के लोवर बडेट, बुरावाला व ट्रक यूनियन में पर्त्येक बुधवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएगी । ग्लेनमार्क मोबाइल हेल्थ वैन के माध्यम से जिसमें प्रशिक्षित एमबीबीएस डॉक्टर अंजलि गोयल, फार्माचीस्ट रंजना देवी, नर्सिंग स्टाफ खुशबू धीमान,पिंकी वर्मा मौजूद रहेंगे । मोबाइल हेल्थ वैन टीम मरीज़ों को परामश के साथ साथ निशुल्क दवाईया, शुगर, बी पी और वज़न की भी जांच की जाएगी। डॉक्टर अंजली गोयल ने बताया कि आज बरोटीवाला में स्वास्थ्य सेवाओं के शुभारंभ के पहले दिन 56 मरीज़ों को देखा गया।

जिसमें आने वाले ज्यादातर लोग बुखार, झुकाम, गैस्टिक, एलर्जी, कमर दर्द, लिकोरिया, खून की कमी, शुगर व बी. पी. से जुड़ी बीमारियों से ग्रस्त थे। जिन्हें जांच के बाद 1 सप्ताह की दवाई दी गई। इस मौके पर परियोजना अधिकारी बलजिंद्र सिंह ने कहा कि हमारी संस्था पिछले 9 सालों से निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं बद्दी व नालागढ़ में ग्लेनमार्क के सहयोग से दे रही है, और आज से हमने बरोटीवाला व चंडी क्षेत्र भी शुरू कर दिया ताकि जरूरतमद लोगों तक सहूलियतें पहुँचाई जा सकें। इसके अलावा संस्था की मोबाइल हेल्थ वैन बद्दी व नालागढ़ में भी दे रही है व निशुल्क कोविड टीकाकरण साइट भी न्यू टाउन बद्दी में चल रही है और साथ ही साथ बच्चों का वैक्सीनशन सेन्टर वार्ड नंबर 2 बद्दी में निरंतर चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *