ग्लेनमार्क फार्मा की किशनपुरा यूनिट ने 3 प्राइमरी स्कूलों में बांटी ओरल हाइजीन किटें

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शांति गौतम, बीबीएन। ग्लेनमार्क फाऊंडेशन द्वारा इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट संस्था ने सीएसआर के अन्तर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय हररायपुर, चनालमाजरा और चुनरी हरिजन में सभी तीन स्कूलों में कुल 441 बच्चों को ओरल हाइजीन कि किटें बांटी। ग्लेनमार्क फार्मा कंपनी किशनपुरा प्लांट से बीआर शर्मा व सुरिंदर शर्मा, एचआर मैनेजर, दिनेश शर्मा, अकाउंट्स मैनेजर व बलजिंद्र सिंह की अगुवाई में यह वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किशनपुरा पंचायत प्रधान सुरजन ने शिरकत करते हुए सभी बच्चों को अपने हाथों से ओरल हाइजीन किट वितरित की।

डॉ. अभिजीत अवस्थी द्वारा व्यक्तिगत साफ सफाई व स्वच्छता विशेषकर हाथों पर चारों स्कूलों के बच्चों को जागरूक किया गया, जिसमें बच्चों को दिखाया गया कि हमें अपने हाथों को किस प्रकार धोना चाहिए। हाथ न धोने से हमें कौन-कौन सी बीमारियां लग सकती है और आगे चलकर भयकर बीमारी का रूप ले सकती। इसी के साथ स्वास्थ्य कार्यकर्ता पिंकी वर्मा ने बच्चे को ओरल हेल्थ अवेयरनेस के प्रति जागरूक किया।

ग्लेनमार्क फार्मा कंपनी से सुरिंदर शर्मा ने ग्लेनमार्क फाउन्डेशन के अंतर्गत चल रही एक्टिविटीज के बारे में बताया कि  फाउन्डेशन को 10 साल हो चुके हैं। बद्दी, नालागढ़, बरोटीवाला व चंडी में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करते हुए। इसी के साथ साथ समय-समय पर फाउन्डेशन द्वारा स्कूलों में वाटर कूलर, कंप्यूटर, प्रोजेक्टर भी बच्चों की सुविधा के लिए देती आ रही है। हररायपुर प्राइमरी स्कूल के इंचार्ज रेणु गौतम, चनालमाजरा प्राइमरी स्कूल के इंचार्ज अनीता शर्मा और चुनरी हरिजन प्राइमरी स्कूल के इंचार्ज नारायण ने ग्लेनमार्क फाऊंडेशन का आभार व्यक्त किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *