आवाज ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
27 मार्च।ग्लेनमार्क फाऊंडेशन के सहयोग से इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट द्वारा पोषण आभियान के अंतर्गत बारोटीवाला, बद्दी व नालागढ़ में रह रहे 200 प्रवासी, दिहाड़ी मजदूर, अपंग, गरीब परिवारों को राशन किट के जरिए मदद पहुंचाई। आईजीडी संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन , ग्लेनमार्क के एचआर मैनेजर शक्ति ने लोगों को राशन किट वितरण किया।
आइजीडी के सीईओ पवन ने बताया की संस्था पिछले 9 वर्षों से बद्दी नालागढ़ बारोटीवाला व चंडी क्षेत्र में निशुल्क स्वास्थ्य सेवाए मोबाइल हेल्थ वैन व आरसीएच सेंटर ग्लेममार्क के सीएसआर के माध्यम से दे रही है। परियोजना अधिकारी बलजिन्द्र सिंह ने बताया कि ग्लेनमार्क फाऊंडेशन द्वारा कोरोना काल से लेकर अब तक कुल 1500 राशन किट नालागढ़ ब्लॉक में बांटी जा चुकी है।इस दौरान संस्था की सुपरवाइजर पिंकी ने पोषण सबंधित जानकारी भी लोगों को दी।