आवाज ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन। ग्लेनमार्क फार्मा की ओर से प्रिंसीपल मीना अग्रवाल व इको क्लब के इंचार्ज नितलेश डोगरा की अगुवाई में चनाल माजरा के सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पौधरोपण अभियान शुरू किया गया। इस मौके पर कंपनी के प्लांट हेड सत्यशील देसाई, एचआर मैनेजर बीआरशर्मा, फाइनेंस हेड दिनेश शर्मा व कार्यकर्ताओ ने पौधे लगाए। इसके साथ स्कूल में पौधरोपण के साथ सफाई अभियान भी चलाया।
कंपनी के प्लांट हेड सत्यशिव देसाई ने बताया की ग्लेनमार्क फार्मा के 45 वर्ष पूरे होने पर 45 पौधे जिसमे मोगरा, कदीर, अशोका, नीम, आंवला, जामून, अमरूद, अनार, बेर, नींबू के साथ साथ सब्जियों में टमाटर, मिर्च, पत्ता गोभी, बेगन के बीज भी बोए गए। प्लांट एचआरबी आर शर्मा ने बताया की हम सभी को पौधरोपण कर उनकी सुरक्षा कर प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निवाह करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हमारे जीवन में वृक्ष भी जीवनदाता के रूप में उतने ही महत्वपूर्ण है। फाइनेंस हेड दिनेश शर्मा ने बताया जहा हरियाली होती है वहा खुशहाली आती है।