आवाज़-ए-हिमाचल
..……….मोहिंद्र सिंह,सैंज(कुल्लू)
8 नवम्बर : शैंशर को हिमाचल का सर्वोच्च इको टूरिज्म स्थल बनाने के लिए ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क (वन विभाग) के अंतर्गत इंडो जर्मन परियोजना के तहत डॉक्यूमेंटरी बनाई जा रही है।डॉक्यूमेंटरी के तहत अनछुए प्राकृतिक पर्यटन स्थलों को प्रोमोट किया जाएगा |
वन मंडल अधिकारी सुन्नित भारद्वाज द्वारा पूरा सहयोग दिया जा रहा है।यहां बता दे कि इससे पहले शांघड को भी हिमाचल का सर्वोच्च इको टूरिज्म स्थल बनाने के लिए ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क (वन विभाग) के अंतर्गत इंडो जर्मन परियोजना के तहत डॉक्यूमेंटरी बनाई गई है।
इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म का फिल्मांकन और इस परियोजना का सारा कार्यक्रम GIZ के कोऑर्डिनेटर श्री हीरा लाल जी की दिशा निर्देश अनुसार किया का रहा है।