आवाज़ ए हिमाचल
..मोहिंद्र सिंह,सैंज(कुल्लू)
04 नवंबर।शांघड को हिमाचल का सर्वोच्च इको टूरिज्म स्थल बनाने के लिए ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क (वन विभाग) के अंतर्गत इंडो जर्मन परियोजना के तहत डॉक्यूमेंटरी बनाई जा रही है।
इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म का फिल्मांकन और इस परियोजना का सारा कार्यक्रम GIZ के कोऑर्डिनेटर हीरा लाल के दिशा निर्देश अनुसार किया का रहा है। इस कार्यक्रम में V FDS
के प्रधान प्रवीण सिंह भी उपस्थित रहे, इस के तहत आज शाघंड़ में कुल्वी नाटी का आयोजन किया गया।जिसमे गांव की महिलाओं और पुरुषों ने नाटी में बड़चड़कर भाग लिया।
इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के प्रवेश द्वार लारजी से फिल्मांकन करके सैंज कस्बे से होते हुए शांघड के अनछुए प्राकृतिक पर्यटन स्थलों को प्रोमोट किया जाएगा और साथ में होम स्टे ,कैंप साइट, ट्रेकिंग, कुकिंग, हैंडीक्राफ्ट ,पक्षी दर्शन, योगा,मेडिटेशन, वॉटरफॉल, मंदिर, इत्यादि को इस फिल्म में दर्शाया जाएगा।
इस डॉक्यूमेंटरी फिल्म का फिल्मांकन अर्बन स्काई पिक्चर्स के निर्देशक सुमित्रा डे, कैमरामैन हरविंद्र सिंह, अनिल कुमार प्रोडक्शन कोऑर्डिनेटर, नीरज कुमार ड्रोन ऑपरेटर, और सहायक अभिषेक कुमार कर रहे है।इस पूरे कार्यक्रम के दौरान वन विभाग के वन खंड अधिकारी ज्ञान चंद, वन रक्षक शमशेर सिंह, मनोज कुमार उपस्थित रहे। वन मंडल अधिकारी सुन्नित भारद्वाज द्वारा पूरा सहयोग दिया जा रहा है।