ग्राम पंचायत हरिपुर संडोली में पोषण माह के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन

Spread the love

 

आवाज ए हिमाचल 

शांति गौतम, बद्दी। सोलन ज़िला के दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरिपुर संडोली के आंगनवाडी केन्द्र में महिला बाल विकास परियोजना नालागढ़ तथा आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अंतर्गत प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के संयुक्त सौजन्य से आज पोषण माह के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व तथा नगर नियोजन) राम कुमार ने की।
राम कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह का थीम सुपोषित भारत, साक्षर भारत और सशक्त भारत है जिसका उद्देश्य जीवन चक्र दृष्टिकोण के माध्यम से कुपोषण से व्यापक रूप से निपटना है तथा एक स्वस्थ समाज का निर्माण करना है।
मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि पोषण माह के तहत गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, किशोरियों और 06 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए पोषण संबंधी परिणामों को व्यापक रूप से आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में आंगनवाड़ी तथा आशा कार्यकर्ताओं का अहम योगदान रहा है। राम कुमार ने इस अवसर पर 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शालापूर्व तैयारी पाठ्य सामग्री की 29 किटे भी बांटी। विभाग द्वारा इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के पोषाहार सम्बन्धित प्रदर्शनियां लगाई गई थी। प्रदर्शनी में विभिन्न पौष्टिक आहार की जानकारी भी दी गई।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
शिविर में 120 महिलाओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर समेकित परियोजना अधिकारी नालागढ़ भाग चंद शर्मा, वृत्त पर्यवेक्षिका बद्दी अरुणा,  वृत्त पर्यवेक्षिका भुड उर्मिला, वृत्त पर्यवेक्षिका मानपुरा कांता, पोषण अभियान की खण्ड संयोजक हिना शर्मा सहित अन्य गणमान्य तथा आंगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *