आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। ग्राम पंचायत पंजगाई में घरेलू निष्प्रोज्य जल का प्रोजेक्ट एसीसी अदानी फाउंडेशन के सहयोग से शुरू किया गया। इस कार्य के अंतर्गत गांव के मुख्य पैदल मार्ग से लगभग 650 मीटर पाइप लाइन के माध्यम से जल गांव के बाहर बने टैंक तक पहुंचाया जाएगा और जल की सुविधा लगभग 200परिवारों को मिलेगी। वीरवार को प्रोजेक्ट के उदघाटन के दौरान अदानी एसीसी गागल सीमेंट वर्क्स के मुख्य संयत्र प्रबंधक संजय वशिष्ट ने कहा कि अदानी ग्रुप अपने सामाजिक दायित्व के अंतर्गत ग्रामीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और हम उन सभी प्रोजेक्ट्स पर कार्य करने का प्रयास करेंगे जिससे समाज के एक बड़े तबके को लाभ मिलेगा। यूनिट सीएसआर हेड हितेंद्र कपूर ने बताया कि हम इस प्रोजेक्ट के अतिरिक्त अति शीघ्र कुननू में सामुदायिक भवन का निर्माण भी शुरू करने वाले हैं साथ ही कृषि भूमि को जानवरों से सुरक्षित करने हेतु वाटरशेड परियोजना के अंतर्गत कुननू से आगे का तार बाड़ का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा कोई प्रोजेक्ट यदि सफल हुआ है तो उसके पीछे यहां के समुदाय का बहुत बड़ा सहयोग है।
इस अवसर पर उपप्रधान रविकांत शर्मा ने कहा कि एसीसी अदानी द्वारा हमे जिस प्रकार सहयोग किया जा रहा है वो बहुत सराहनीय प्रयास है। इस निस्प्रोज्य जल के निस्तारण के लिए पूर्व वर्ष में पंचायत द्वारा भूमिगत टैंक का निर्माण कर दिया गया है। भविष्य में आवश्यकता अनुरूप इस जल का इस्तेमाल कृषि कार्यों के लिए भी किया जा सकेगा। कार्यक्रम में पंजगांई के प्रधान, वार्ड मेंबर, ग्राम सुधार कमेटी के सदस्य, समूह सदस्या एवं धौंन कोठी के प्रधान, उप प्रधान आदि लोग शामिल हुए।