आवाज़ ए हिमाचल
महेंद्र सिंह,सैंज(कुल्लू)
19 दिसंबर।कुल्लू ज़िला की सैंज घाटी की ग्राम पंचायत देहुरिधार से नरोत्तम राम ने प्रधान पद के लिए अपनी दावेदारी जताई है। उन्होंने कहा कि वे अपने क्षेत्र के विकास में कोई भी कमी नहीं आने देंगे,चाहे वे परियोजना से सबंधित हो या फिर पंचायत में बिजली, पानी, सड़क ,शिक्षा आदि जैसी मूलभूत सुविधाएं। वे हमेशा जनता की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। नरोत्तम का कहना है कि ग्राम पंचायत प्रधान का पद एक अहम पद होता है जोकि वार्ड पंच,उप प्रधान ,बीडीसी सभी के साथ मिलकर विकास कार्य कर सकता है। उन्होंने कहा कि देहुरीधार पंचायत का एरिया ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में आता है, जिस में पंचायत के कई वर्तनदारो के हकहकूक है,उनकी बहाली के लिए लड़ाई लड़ना,सैंज प्रोजेक्ट में कई ऐसे मुद्दे हैं रोजगार ,मुआवजा, फसलों का मुआवजा आदि पर जनता की सहायता करना उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा।उन्होंने देहुरिधार पंचायत के सभी वार्डों के बुजुर्ग, युवाओं व महिलाओं से अपील की है कि इस बार अगर उन्हें प्रधान पद पर विजय बनाते हैं तो वे आने वाले समय में ग्राम पंचायत देहुरिधार के विकास में कोई भी कमी नहीं आने देंगे ।उन्होंने कहा कि अभी उन्हें युवाओं को व गांव के बुद्धिजीवी लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है और आगे भी वह उम्मीद रखते हैं।