आवाज ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। उपमंडल शाहपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत ठारू में रविवार को महिला दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पंचायत कार्यालय परिसर में महिला ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत के महिला मंडल, आंगनबाड़ी व महिला स्वयं सहायता समूह सहित सभी महिला पंचायत सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी। ग्राम सभा में चिन्मय तपोवन से श्री स्वरूप धीमान ने विशेष रूप से शिरकत की। उन्होने महिला दिवस की प्रासंगिकता तथा ग्रामीण क्षेत्रों में महिला जागरुकता अभियानों को और प्रभावी ढंग से बढ़ावा देने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान सपना देवी ने भी वर्तमान समाज में महिलाओं के समक्ष चुनौतियों व उनसे निपटने हेतु नारी समाज में जागरुकता फैलाने के लिए जागरुकता कार्य क्रम आयोजन करने की बात कही।
ग्राम सभा में महिला उत्थान, बच्चों की देखभाल व कन्या भ्रूण हत्या व नारी शोषण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई।