आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन । शुक्रवार को झारमाजरी के पंचायत घर में हुमाना पिपुल टू पिपुल इंडिया संस्था के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम “सुरक्षित मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य परियोजना में ग्रामीण पंचायती राज के सदस्यों की बैठक की गई । जिसमें सभी सदस्यों को संस्था के जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. अविरल सेक्सेना ने संस्था के कार्य के बारे में बताया तथा संस्था यहां गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कार्य कर रही है तथा नेशनल हेल्थ मिशन के कार्यक्रमों जैसे, जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान व प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस बैठक के दौरान झारमाजरी पंचायती के सभी सदस्य व संस्था के कार्यकर्ता शिवानी, रीना मौजूद रहे।