आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो,लंज
27 जनवरी।सांई मंदिर लंज में सेवानिवृत ग्रामीण डाक सेवकों ने बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। प्रधान हेमराज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान भारतीय ग्रामीण डाक सेवकों की पेंशन संबधित समस्याओं के बारे चर्चा की गई।बैठक के दौरान डाक सेवकों ने 12,24,36 वर्ष सेवा लाभ देने, 180 दिन का अवकाश वेतन तथा 5 लाख ग्रेच्युटी देने के लिए भारत सरकार से मांग की गई।प्रधान ने कहा कि डाक सेवकों पर लगाए गए रूल 3ए को तुरंत हटाया जाए,क्योंकि यह रूल ग्रामीण सेवकों के लिए पेंशन का लाभ लेने में घातक सिद्ध हो रहा है। इस मौके पर रघुनाथ सिंह गुलेरिया, हुक्म सिंह, देवराज, पूर्व प्रधान जीडीएस ग्यान चंद, उधम सिंह व सुभाष चंद आदि मौजूद रहे।