आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने दून के विद्यायक राम कुमार चौधरी को प्रदेश सरकार में सीपीएस मुख्य संसदीय सचिव नियुक्त किया है। दून विधानसभा के लोगों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करते हुए चौधरी ने कहा कि नवनिर्वाचित पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाबद्ध ढंग से विकास कार्य करवाएं। लोगों की आवश्यकताओं के अनुरूप गांव में प्राथमिकता के आधार पर योजनाएं बना उन्हें क्रियान्वित करें। सरकार की ओर से उन्हें पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शहरों की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
राम कुमार चौधरी को सी पी एस मुख्य संसदीय सचिव का पद मिलने पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया और कहा कि सी पी एस का पद दिलवाकर पूरे दून सहित बीबीएन को मान सम्मान दिया गया है, उसके लिए पूरा क्षेत्र मुख्यमंत्री व कांग्रेस हाईकमान का आभारी रहेगा। दून वासियों ने शिमला जाकर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू व सी पी एस राम कुमार चौधरी को शॉल ओढ़ाकर व गुलदस्ते देकर सम्मानित किया और मिठाई खिलाई।
इस अवसर पर निधि चौधरी, रिशु सुमित कुमार, संजीव कुमार, प्रदीप कुमार, काला राम जु़डी, माखन जु़डी, कविता शांति स्वरूप, स्वास्तिक, बिराराम, सुखदेव, मला राम, रामप्रताप, जुगा, रामा, गुरुदेव, राहुल, जसबीर, रामकिशन, अमिसिंह, विक्रम, राजा, बलजीत, ईश्वर सिंह, हरिकेश, कुलदीप, बिंदर, सुरेश, कृष्ण सहित अनेक दूनवासी मौजूद थे।