गोमांस ले जाने परऑटो को लगाई आग, चालक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

पटना, 15 फरवरी। बिहार के मुजफ्फरपुर में लोगों ने गोमांस ले जाने के आरोप में एक ऑटो को पकड़ लिया और उसमें आग लगा दी। गुस्साए लोगों ने चालक की भी जमकर पिटाई की। घटना के कारण भगवानपुर सड़क पर 10 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया।


जानकारी के अनुसार बजरंग दल कार्यकर्ताओं को गोमांस ले जाने की सूचना मिली। जिसके बाद भारी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता ने  ऑटो का5 किलोमीटर तक पीछा किया। वाहन को पकड़ने के चक्कर में 2 बाइक सवार कार्यकर्ता जख्मी भी हो गए। चालक ने ऑटो से कूदकर भागने का प्रयास किया लेकिन गुस्साए लोगों ने उसे पकड़ लिया और उससे मारपीट की। आरोपी को लोग भगवानपुर चौक पर लेकर आए। वहीं ऑटो में आग लगा दी।

लोगों का आरोप है कि ऑटो पर तस्कर समेत तीन लोग सवार थे लेकिन वे भाग गए। सदर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर मणि भूषण कुमार ने बताया कि पुलिस ने ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि चालक जुरन छपरा से गोमांस लेकर मड़वन जा रहा था। पुलिस ने प्रतिबंधित मांस को जब्त कर लिया है।


गिरफ्तार आरोपी प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने वाले का नाम भी बताया है। सदर थाना अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। लोगों के ऑटो में आग लगाने से 10 किमी लंबा जाम लग गया। पुलिस की समझाइश के बाद लोग शांत हुए और जाम खुल सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *