आवाज़ ए हिमाचल
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में गोबिंद सागर झील में डूबे पंजाब के सात युवकों के शव मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए। गमगीन माहौल के बीच ऊना स्थित शवगृह के बाहर सुबह से ही शवों को देखते ही परिजन और रिश्तेदार अस्पताल परिसर में फूट-फूटकर रोते दिखे। शवों को पंजाब के मोहाली बनूड़ ले जाने के लिए पंजाब प्रशासन की तरफ से 7 एंबुलेंस भेजी गई थी।
सातों युवकों के शवों को मंगलवार सुबह रीजनल अस्पताल ऊना लाया गया। अस्पताल में गमगीन माहौल के बीच शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। परिजनों को रोता देखकर हर किसी की आंख नम हो गई। मोहाली जिले के बनूड़ के सभी मृतक युवकों के शवों को सात एंबुलेंस से पैतृक गांव भेजा गया।
शवों को लेने के लिए बनूड़ के स्थानीय पार्षद और ग्रामीण भी ऊना पहुंचे थे। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की है। तहसीलदार बंगाणा राहुल शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।
मृतकों में पवन कुमार (35) पुत्र सुरजीत राम, रमन कुमार (19) और लाभ सिंह (16) पुत्र लाल चंद, लखवीर सिंह (16) और अरुण कुमार (14) पुत्र रमेश कुमार, विशाल कुमार (18) पुत्र राजू, शिवा कुमार (16) पुत्र अवतार सिंह शामिल हैं।