खिडक़ी के शीशे टूटकर 100 मीटर दूर जा गिरे
आवाज़ ए हिमाचल
करसोग। नगर पंचायत करसोग के प्रवेश द्वार के समीप आज सुबह किराए के लिए हुए कमरे में गैस रिसाव के बाद हुए धमाके कारण आग लग गई। इससे एक व्यक्ति बुरी तरह से झुलस जाने की जानकारी मिली है, जिसकी पहचान दुनीचंद निवासी छतरी क्षेत्र हुई है।
घायल दुनी चंद को तुरंत नागरिक चिकित्सालय करसोग उपचार के लिए पहुंचाया गया, जहां से उन्हें शिमला आईजीएमसी की और रैफर कर दिया गया। गैस रिसाव के कारण लगी आग के साथ धमाका इतना जोरदार था कि कमरे की खिडक़ी तथा शीशे टूटकर लगभग 100 मीटर दूर जा गिरे। मौके पर पुलिस तुरंत पहुंच छानबीन शुरू की गई है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।