आवाज़ ए हिमाचल
12 दिसंबर।हरियाणा के पपलोहा में अपराध कर भाग रहे गैंगस्टर व हरियाणा पुलिस के बीच हिमाचल में हुई मुठभेड़ में एक व्यक्ति के टांग में गोली लग गई। घायल अवस्था में उसे पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया है। यह मुठभेड़ हिमाचल के बरोटीवाला थाने के तहत कालूझिंडा में हुई। हरियाणा राज्य के कालका पुलिस थाने के प्रभारी दलीप सिंह ने बरोटीवाला थाने में मामला दर्ज कराया है। कालका थाना प्रभारी दलीप सिंह ने बताया कि हरियाणा के पपलोहा निवासी गैंगस्टर अमित गुज्जर के खिलाफ हरियाणा में 307 के तहत मामला दर्ज था। जैसे ही पुलिस को उसके नानकपुर क्षेत्र में होने की सूचना मिली तो पुलिस ने उसका पीछा किया। वह अपनी गैंग के साथ नानकपुर से होता हुआ हिमाचल के कालूझिंडा में घुस गया।
कालूझिंडा में अमित गुज्जर व उसके साथी चन्नी, बिट्टू व बग्गा सिंह के बीच पुलिस की मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से क्रॉस फायरिंग हुई। इस फायरिंग में हरियाणा के एक पुलिस जवान व अमित गुज्जर के साथी बग्गा सिंह को गोली लगी है। बग्गा सिंह को जख्मी हालत में पीजीआई में भर्ती कराया गया है। अन्य लोग फरार हो गए। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस ने कालका के एसएचओ के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी स्कॉर्पियो गाड़ी में भाग रहे थे। कालका पुलिस इनका पीछा कर रही थी। कालूझिंडा में क्रॉस फायरिंग हुई, जिसमें आरोपी की टांग में गोली लगी है। पुलिस का कहना है कि इस फायरिंग में पुलिस जवानों पर भी गोलीबारी हुई। बरोटीवाला पुलिस ने धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।