गैंगस्टर लखबीर ने ली सुधीर सूरी की हत्या की जिम्मेदारी, बेटे ने अंतिम संस्कार से किया इंकार

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

अमृतसर। कनाडा में बैठे गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लंडा ने हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। लंडा ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर यह जिम्मेदारी ली है। लंडा पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरमिंदर सिंह उर्फ रिंदा के साथ मिलकर पंजाब में आतंकी नेटवर्क ऑपरेट कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने हिंदू नेता सुधीर सूरी के शरीर का सिटी स्कैन करवाया है। जिसमें सूरी को चार गोलियां लगने की बात सामने आई है। दो गोलियां हिंदू नेता की छाती पर, एक गोली पेट के पास और एक गोली कंधे से लग कर निकल गई है। भारी सुरक्षा प्रबंधों के बीच पुलिस हिंदू नेता का पोस्टमार्टम करवाने के लिए शव सरकारी मेडिकल कालेज के मोर्चरी हाउस में ले गई। पोस्टमार्टम करने के लिए तीन डॉक्टरों का बोर्ड बनाया गया है, जिसमें कालेज के फोरेंसिक विभाग के डा. जतिंदर पाल सिंह, डा. करमजीत सिंह तथा सन्नी बसरा शामिल हैं।

पंजाब बंद का आह्वान

अमृतसर में हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या के विरोध में हिंदू संगठनों ने आज पंजाब बंद का आह्वान किया है। शिवसैनिक दुकानें बंद करवाने को लेकर लोगों से बहस कर रहे हैं। वहीं दिनदहाड़े पुलिस की मौजूदगी में हुई हत्या के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस ने राज्य के हिंदू नेताओं और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं दे रात घटनास्थल पर पहुंचे डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि अमृतसर में स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्वक है। हिंदू नेता की हत्या करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीजीपी ने कहा कि घटना की सभी एंगल से जांच की जाएगी, सभी साजिशों से पर्दा उठाया जाएगा।

लोगों से शांति बनाए रखने की अपील

डीजीपी ने लोगों से अमन शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि अमृतसर में स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्वक है। हिंदू नेता को गोली मारने वाले के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने घटना बाबत विस्तारपूर्वक जानकारी दी कि मंदिर की प्रबंधकीय कमेटी को लेकर किसी झगड़े से जुड़े मामले में सुधीर सूरी धरने पर बैठे थे। तभी कोट बाबा दीप सिंह निवासी संदीप सिंह सन्नी ने अपनी 32 बोर की पिस्तौल से गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। संदीप सिंह की अमृतसर में कपड़े की दुकान है। पांच गोलियां लगने से मौत होने की बात सामने आई है। उन्होंने सोशल मीडिया की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की। डीजीपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर गलत जानकारी न डालें। गलत जानकारी साझा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। सभी मिलकर काम करें।

 

सूरी के बेटे ने अपने पिता को शहीद का दर्जा देने की मांग की

सुधीर सूरी के बेटे ने अपने पिता को शहीद का दर्जा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर उनके पिता को शहीद का दर्जा नहीं दिया गया तो वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। उधर, अबोहर जिले में बजरंग दल हिंदुस्तान ने शनिवार को बंद का एलान किया है। अबोहर के प्राइवेट स्कूलों के संगठन रासा ने भी स्कूलों में शनिवार की छुट्टी घोषित कर दी है। अमृतसर में गोपाल मंदिर के सामने प्रदर्शन कर रहे हिंदू नेता सूरी की हत्या के बाद लोग गुस्से में आ गए। उन्होंने आसपास की दुकानों में तोड़फोड़ की और एक कार के शीशे भी तोड़ दिए गए। शिव सैनिकों ने खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने इलाके को सील कर दिया। सूरी के बेटे ने पिता को शहीद का दर्जा देने की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक शहीद का दर्जा नहीं दिया जाता तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *