आवाज़ ए हिमाचल
ऑनलाइन गेमिंग की लत कितनी खतरनाक हो सकती है, इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक 13 साल की लडक़ी ने मोबाइल गेम खेलने के चक्कर में 52 लाख रुपए फूंक डाले। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में एक 13 साल की लडक़ी ने ऑनलाइन गेमिंग पर 449,500 युआन (करीब 52,19,809 रुपए) खर्च करके महज चार महीने के अंदर अपने परिवार की सारी जमापूंजी खत्म कर दी है। लडक़ी के मां के अकाउंट में अब महज पांच रुपए बचे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला तब सामने आई जब लडक़ी के टीचर ने स्कूल में उसके अत्यधिक फोन उपयोग करने पर ध्यान दिया। उन्होंने संदेह हुआ कि वह पे-टू-प्ले गेम की आदी हो सकती है।