आवाज़ ए हिमाचल
20 अगस्त। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में 25 अगस्त को दिल्ली की एआरजीएल लिमिटेड कंपनी कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से अप्रेंटिस का मौका देगी। यह जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिंग व प्लेसमैंट अफसर नीलम रानी ने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में मशीनिस्ट, टर्नर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन व इलेक्ट्रोनिक व्यवसायों के आईटीआई पास व दसवीं पास युवा भी भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह कैंपस साक्षात्कार आईटीआई शाहपुर में सुबह 9ः30 बजे शुरू होगा व पूर्ण कार्रवाही तक चलेगा। कैंपस साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थियों को 10वीं और आईटीआई पास होने के प्रमाण पत्र, रिज्यूम, आधार कार्ड या पैन कार्ड, एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज पंजीकरण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र और चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स अपने साथ लेकर आना अनिवार्य है।
एआरजीएल लिमिटेड कंपनी के प्लेसमेंट आॅफिसर अर्जुन कुमार ने बताया कि यह कंपनी 1995 में अस्तित्व में आई और इसने 1996 से मारुति सुजुकी के लिए रिंग गियर्स का निर्माण किया। एआरजीएल वर्तमान में भारत में सबसे बड़े रिंग गियर निर्माता के रूप में खड़ा है और वास्तव में दुनिया भर में सबसे बड़ा है। एआरजीएल लिमिटेड कंपनी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में 25 अगस्त को 140 पद भरेगी। उन्होंने बताया कि कैंपस साक्षात्कार में चयनित होने पर इन युवाओं को कंपनी अप्र्रेंटिस आधार पर रखेगी, जिसकी एवज में आईटीआई पास युवाओं को 10500 रूपए $ 1000 पूर्ण उपस्थिति पुरस्कार $ प्रदर्शन बोनस तथा 10वीं पास 9500 रूपए $ पूर्ण उपस्थिति पुरस्कार $ प्रदर्शन बोनस दिया जाएगा। इसके अलावा अभ्यर्थी तीन से चार घंटे का ओवरटाइम भी कर सकते हैं, साथ ही कंपनी अभ्यर्थियों को 15 रूपए के हिसाब से खाना भी देगी।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य डाॅ0 तरुण कुमार ने बताया कि इस दिन उक्त कंपनी के अधिकारी दिल्ली, गुड़गांव, देहरादून व भिवाड़ी के लिए अप्रेंटिस आधार पर वांछित योग्यता पूरी करने वाले युवाओं का चयन करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि यह आईटीआई पास युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है। वांछित व्यवसायों में पास युवा कैंपस साक्षात्कार में भाग लेकर अपनी योग्यता साबित कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले अभ्यर्थी कोविड-19 के नियमों का पूरी तकह से पालन करेंगे। इसके साथ साथ अभ्यर्थी अपने साथ पीने का पानी, हैंड सेनेटाइजर व मास्क साथ लेकर अवश्य रखें।