गुजरात में 50 हजार लोग सुरक्षित निकाले, आज कच्छ से कहर बनकर टकराएगा बिपरजॉय तूफान

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

पोरबंदर। अरब सागर में उठा तूफान बिपरजॉय विकराल रूप लेकर लगातार गुजरात की ओर बढ़ रहा है और गुरुवार शाम तक इसके कच्छ जिला के जखौ पोर्ट से टकराने की आशंका है। इस दौरान 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। सेना ने गुजरात में मोर्चा संभाल लिया है, वहीं गुजरात सरकार ने कच्छ-सौराष्ट्र में समुद्र तट से 10 किलोमीटर की सीमा में सात जिलों से 50 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकालकर शेल्टर होम में भेजा है। इलाके में एनडीआरएफ की 18 टीमें तैनात हैं। चक्रवात के तट से टकराने से पहले ही तटीय इलाकों में तेज बारिश, समुंदर की लहरों में उछाल और तेज हवाएं चल रही हंै। तेज हवाओं और ऊंची लहरों के चलते अब तक नौ लोगों की मौत की खबर है। मौसम विभाग ने तूफान को लेकर नौ राज्यों में अलर्ट जारी किया है, जबकि गुजरात के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है।

इधर, गृह मंत्री अमित शाह ने अपना तेलंगाना दौरा रद्द कर दिया है। तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय ने बताया कि महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में तूफान को देखते हुए 15 जून को खम्मम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रस्तावित रैली स्थगित कर दी गई है। आईएमडी के डीजी मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि तूफान के तट के पास पहुंचने से हवा की स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। इससे पेड़, टेलीफोन और बिजली के खंभे गिर सकते हैं। राजकोट, मोरबी और जूनागढ़ में भारी से अधिक भारी बारिश होने की आशंका है। तेज हवाओं और बारिश के कारण खड़ी फसलों, घरों, सडक़ों, बिजली और संचार के खंभों को व्यापक नुकसान हो सकता है। इसी बीच पश्चिम रेलवे ने एक बयान में कहा कि गुजरात के बिपरजॉय की वजह से करीब 95 ट्रेनों को रद्द या शॉर्ट-टर्मिनेटेड किया गया है। गुजरात के तटीय इलाकों में जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द रहेंगी। तूफान के खतरे के बीच गुजरात के कच्छ में बुधवार शाम पांच बजकर पांच मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.5 रही। इससे कोई नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन पहले से ही सहमे लोगों में डर और बढ़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *