गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका, चोट के चलते आईपीएल से बाहर हुए केन विलियमसन

Spread the love

आवाज़ ए  हिमाचल 

अहमदाबाद। गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज केन विलियमसन घुटने की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 से बाहर हो गए हैं। फ्रेंचाइजी ने रविवार को इसकी पुष्टि की। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 31 मार्च को खेले गए सीजन के पहले मैच में फील्डिंग के दौरान विलियमसन को चोट लगी थी। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) के मुताबिक, विलियमसन अगले हफ्ते घर लौटकर अपना उपचार करवाएंगे।

टाइटंस के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी ने एक बयान में कहा, “टूर्नामेंट में इतनी जल्दी केन का चोटिल होना दुखद है। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।” विलियमसन कितने समय तक क्रिकेट से दूर रहेंगे, इस पर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने इस चोट को विलियमसन और टीम के लिए “एक बड़ा झटका” बताया था।

न्यूजीलैंड वर्तमान में श्रीलंका के खिलाफ टी20 शृंखला खेल रहा है। इसके बाद कीवी टीम टी20 और एकदिवसीय मैचों के लिए पाकिस्तान जाएगी। विलियमसन आईपीएल में भाग लेने के कारण उन दोनों दौरों पर नहीं जाने वाले थे। गौरतलब है कि विलियमसन हाल ही में कोहनी की चोट से पूरी तरह उभरे थे, जिसने उन्हें करीब दो साल तक परेशान किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *