आवाज़ ए हिमाचल
03 जून । कोरोना महामारी को मद्देनजर रखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते बुधवार को गुजरात सरकार ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दीं। वहीं मध्यप्रदेश ने भी मध्यप्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने का एलान किया है। केंद्र की ओर से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और भारतीय विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा परिषद की 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने के फैसले के बाद अब राज्य सरकारों में भी बोर्ड परीक्षाओं पर मंथन शुरू हो गया है।
गुजरात सरकार ने हाल ही में घोषणा की थी कि 12वीं परीक्षाएं कोविड प्रोटोकॉल के बीच 1 जुलाई से होगी। गांधीनगर में कैबिनेट की बैठक के बाद राज्य के शिक्षामंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा ने कहा कोरोना महामारी के मद्देनजर गुजरात माध्यमिक उच्च शिक्षा बोर्ड ने 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। केंद्र के सीबीएसई 12वीं की परीक्षा रद्द किए जाने के फैसले को ध्यान में रखकर ही यह निर्णय लिया गया है।