आवाज़ ए हिमाचल
गोपाल, राजगढ़
11 फरवरी। गिरिपार को जनजातीय दर्जा दिए जाने में हो रहे विलम्ब से हाटी समुदाय के लोगों में है। इसके लिए जनजागरण की मुहिम पँचायत स्तर पर हाटी खुम्बलियों द्वारा जारी है। इसी क्रम में राजगढ़ के पझौता क्षेत्र में एक महाखुम्बली (सम्मेलन) की तिथि तय करने व उसकी रूपरेखा की तैयारियों को लेकर आगामी 15 फरवरी को एक बैठक राजगढ़ में रखी गई है।
खण्ड हाटी समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश चौहान ने बताया कि पझौता क्षेत्र में एक महाखुम्बली करने का निर्णय उप तहसील इकाई नौरी द्वारा लिया गया है। महाखुम्बली कि तिथि व स्थान तय करने के लिए आगामी 15 फरवरी को एक बैठक राजगढ़ में रखी गई है, जिसमें खण्ड हाटी समिति राजगढ़, तहसील हाटी समिति राजगढ़ व उप तहसील समिति राजगढ़ के पदाधिकारी भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि बैठक में पझौता क्षेत्र में एक महाखुम्बली आयोजित करने की तिथि व स्थान तय किया जाएगा। महाखुम्बली में केंद्रीय हाटी समिति व पांवटा, नाहन, रेणुका, शिलाई व सिरमौर हाटी युवा मंच के अतिरिक्त चंडीगढ़ इकाई के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा और गिरिपार के पद्मश्री हासिल करने वाले विद्यानन्द सरैक तथा डा. जगतराम का भी नागरिक अभिनंन्दन कर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि गिरिपार को जनजातिय दर्जा दिए जाने के मामले में हो रहे विलम्ब से हाटी समुदाय में रोष दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। यदि केंद्र सरकार ने यह कार्य विधासभा चुनाव से पूर्व नहीं किया तो हाटी समुदाय आगामी रणनीति तय करेगा।