आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। शिमला शहर में ऑनलाइन ठगी के मामले कम नहीं हो रहे हैं। यहां एक के बाद एक लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। अब शिमला की एक महिला से लगभग 1 लाख 4 हजार रुपए की ठगी हुई है।
पुलिस के मुताबिक आयशा मिर्जा नाम की महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि मोंट्री टैक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड बेंगलुरु नाम की कंपनी ने उससे संपर्क किया और उसे टैलीग्राम पर जुड़ने के लिए कहा। वह जैसे ही टैलीग्राम पर जुड़ी तो उसे एक लिंक के साथ गिफ्ट का ऑफर आया। इस पर क्लिक करते ही उसके अकाऊंट से पैसे विड्रा हो गए। इस बारे में जब बैंक से डिटेल ली गई तो पता लगा कि अकाऊंट से लगभग 1,04,000 की राशि किसी अज्ञात व्यक्ति ने निकाल ली।
पुलिस ने अब आईपीसी की धारा 420 व 120 के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही शिमला पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है कि लोग किसी भी अनजान लिंक पर रिस्पाॅन्स न करें क्योंकि कुछ साइबर अपराधी अनजान लिंक शेयर कर ठगी कर रहे हैं, ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है।