गायक अभिषेक सोनी ने यूट्यूब चैनल पर एक लाख सब्सक्राइबर पूरे कर अपने नाम किया सिल्वर प्ले बटन 

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध भजन गायक अभिषेक सोनी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक लाख सब्सक्राइबर पूरे करके सिल्वर प्ले बटन अपने नाम किया है। हाल ही यूट्यूब की ओर से उन्हें यह सिल्वर प्ले बटन भेजा गया है। साथ ही यूट्यूब के सीईओ के द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ एक प्रशस्ति पत्र भी उन्हें मिला है। यह सिल्वर प्ले बटन 1 लाख सब्सक्राइबर पूरे होने पर यूट्यूब की ओर से अवार्ड स्वरूप मिलता है।

खास बात यह है कि वह जिला बिलासपुर के ऐसे पहले कलाकार हैं, जिन्हें यूट्यूब के माध्यम से यह सम्मान मिला है। अभी तक भजन गायक अभिषेक सोनी के यूट्यूब चैनल पर करीब 155 वीडियो अपलोड की जा चुकी हैं। यही नहीं इसमें से कई वीडियो को 1 मिलियन यानी 10 लाख से अधिक दर्शक देख चुके हैं। उधर, भजन गायक अभिषेक सोनी ने इसके लिए यूट्यूब का आभार प्रकट किया है और अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने परिवार और टीम को दिया है।
बताते चलें कि जिला बिलासपुर के रहने वाले अभिषेक सोनी लंबे समय से कला जगत से जुड़े हैं और हिमाचल के पौराणिक भजनों को संजोए रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके द्वारा गाए गए भजनों के वीडियो खूब वायरल होते हैं। उनके ऑफिशयल फेसबुक पेज पर भी करीब 95 हजार फॉलवर्स हैं। हाल ही में उन्हें प्रमोटर्स ऑफ सोशल एंड कल्चरल हैरिटेज ऑफ हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित अवार्ड समारोह में मोस्ट पॉपुलर डिवोशनल सिंगर के अवार्ड से नवाजा जा चुका है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *