गाजियाबाद: आईएमएस कैंपस के हॉस्टल में लिफ्ट टूटने से 10 छात्र घायल, 3 की हालत गंभीर

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल  

गाजियाबाद, 27 अप्रैल। दिल्ली NCR से सटे गाजियाबाद में स्थित आईएमएस कॉलेज में बड़ा हादसा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉलेज कैंपस में परिसर के पीछे बने हॉस्टल की लिफ्ट अचानक टूटने से बड़ा हादसा हो गया है। इससे लिफ्ट में सवार 12 में से 10 छात्र घायल हो गए, जिसमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ये मामला आईएमएस कॉलेज का है। वहीं, सभी घायलों को पास में स्थित कोलंबिया एशिया अस्पताल में एडमिट कराया गया है।  जानकारी के अनुसार लिफ्ट में बीबीए, बीसीए और एमआईबी के छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह हादसा आईएमएस के ध्रुव ब्वॉयज हॉस्टल में उस वक्त हुआ जब 12 छात्रों से भरी लिफ्ट पांचवें फ्लोर से नीचे आ रही थी। लिफ्ट टूटने से 10 छात्र घायल हो गए हैं। एक छात्र के पैर में फ्रैक्चर है तो एक छात्र की पीठ में चोट आई है।

आईएमएस यूसी कैंपस के निदेशक अजय कुमार का कहना है कि, लिफ्ट में छह के बजाय 12 लड़के मौजूद थे। इनमें दो छात्र बिल्कुल ठीक हैं वहीं 10 को चोट लगी है। वहीं इनमें से एक छात्र के पैर में फ्रैक्चर हो गया है और उसका ऑपरेशन होगा। एक छात्र की पीठ में चोट लगी है। घायलों में बीबीए, बीसीए और एक छात्र एमआईबी का है।

घायलों में तनिष्क बीबीए प्रथम वर्ष,  प्रखर वत्स बीबीए प्रथम वर्ष, हर्ष जायसवाल बीबीए प्रथम वर्ष,  परम शर्मा बीबीए प्रथम वर्ष, ऋतिक सिंह बीबीए प्रथम वर्ष,  अंश जैन बीबीए प्रथम वर्ष,  सुमित कुमार सिंह बीसीए प्रथम वर्ष,  प्रियांशु पांडेय बीसीए प्रथम वर्ष,  अश्विन प्रकाश बीसीए प्रथम वर्ष और कंवर दीप एमआईबी प्रथम वर्ष शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *