आवाज़ ए हिमाचल
लखनऊ, 11 अप्रैल। राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है। जहां गवर्नमेंट ऑफ यूपी का ट्वीटर हैंडल हैक कर लिया गया है। हैकर ट्वीटर पर आपत्तिजनक वीडियो पिन ट्वीट कर पोस्ट कर दी है। बताया जा रहा है कि अकाउंट रिस्टोर कर लिया गया है और आपत्तिजनक ट्वीट हटा दिया गया है। अब शासन तथा प्रशासन में खलबली मची है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के सीएम ऑफिस का ट्विटर हैंडल हैक होने के 48 घंटे के बाद यूपी गवर्नमेंट का ट्विटर हैंडल हैक किया गया है। हैकर ने कई ट्वीट भी किए हैं। साइबर विशेषज्ञों की टीम ने अकाउंट को रिकवर कर लिया है।
सरकार की ओर से कहा गया कि साइबर एक्सपर्ट्स पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। आरोपियों पर कठोर ऐक्शन लिया जाएगा। पुलिस ने थाने में आईटी एक्ट में एफआईआर दर्ज कराई है। डीजीपी ऑफिस की साइबर टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।