आवाज ए हिमाचल
30 जुलाई। किन्नौर जिला के रिकांगपिओ में गैर जनजातीय व्यक्तियों को जमीन ट्रांसफर करने को लेकर जिला परिषद अध्यक्ष निहाल चारस की अध्यक्षता में पंचायतीराज संस्थानों से जुड़े प्रतिनिधियों ने उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक़ को ज्ञापन दे कर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की।निहाल चारस ने कहा कि जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में गैर जनजतीय लोगों को जमीन हस्तांतरण का मामला उठा था, जिस पर अब तक कोई कारवाई नहीं हुई है।
मामले को पुन: उपायुक्त किन्नौर के संज्ञान में लाया गया है, ताकि जिस स्तर पर भी यह गलती हुई है, उसे ठीक किया जा सके। चारस ने कहा कि जनजातीय लोगों की भूमि को इस तरह गलत तरीके से बिकने नहीं दिया जाएगा। इस मामले पर शीघ्र संज्ञान नही लिया गया तो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी मिल कर मामले पर कार्रवाई की मांग की जाएगी।