आवाज ए हिमाचल
कांगड़ा। नगरोटा बगवां थाना के अंतर्गत एक व्यक्ति की गलती से जहरीला पदार्थ खाने के बाद उपचार के दौरान एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। अतिरिक्त थाना प्रभारी राजेश द्विवेदी ने बताया कि 58 वर्षीय यह व्यक्ति पिछले 20 साल से मानसिक रोग से पीड़ित था। इसके लिए वह हमीरपुर तथा टांडा से दवाई खा रहा था।
रात्रि उसने गलती से मानसिक रोग की जगह किसी अन्य जहरीले पदार्थ का सेवन गलती से कर लिया। इसके बाद उसे उपचार के लिए कांगड़ा के निकटवर्ती क्षेत्र के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने भारतीय सुरक्षा अधिनियम की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर मृतक का डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा में पोस्टमार्टम करवाया है।