गर्मियों में बच्चों पर हावी हो गई बीमारियां; अस्पतालों में ओपीडी दोगुनी, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

हमीरपुर। गर्मियों के मौसम में हमीरपुर के बच्चों को बीमारियों ने जकड़ लिया है। अस्पतालों से सामने आ रहे आंकड़े चौंकाने वाले हैं। अस्पतालों में बच्चों की ओपीडी में काफी अधिक इजाफा हो गया है। बताया जा रहा है कि बच्चे बुखार, जुकाम, उल्टियां व पेट दर्द से परेशान हैं। अचानक बढ़ी मरीज बच्चों की संख्या से स्वास्थ्य महकमा भी चिंतित है। बच्चों की ओपीडी से सामने आए आंकड़े होश उड़ाने वाले हैं। अमूमन होने वाली ओपीडी की एवज में दोगुने बच्चे उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं यदि बात ग्रामीण क्षेत्रों की करें तो यहां पर भी बीमार बच्चों की संख्या काफी है। हालांकि कोई निजी क्लीनिक से उपचार ले रहे हैं तो कोई निजी अस्पताल से। सरकारी अस्पतालों में उपचार के लिए पहुंचने वाले बच्चों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है। माना जा रहा है कि मौसम की वजह से बीमारी बच्चों पर हावी हो गई है। छोटे बच्चों से लेकर बड़े बच्चे इसकी चपेट में आए हैं। कई बच्चों को तो एक सप्ताह से अधिक समय से बुखार व उल्टियां हैं। इस वजह से बच्चे स्कूल भी नहीं जा पा रहे। अभिभावक भी इन्हें चिकित्सकीय सलाह के अनुरूप घर पर उपचार दे रहे हैं।

मेडिकल कालेज में पहले अमूमन साधारण दिनों में बच्चों की 60 से 70 ओपीडी होती थी लेकिन अब इसकी संख्या 120 से लेकर 130 तक पहुंच गई है यानि की ओपीडी में दोगुना इजाफा हो गया है। चिकित्सकों की माने तो अभिभावकों को अपने बच्चों के खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। बाहरी खाद्य वस्तुओं का सेवन न करें। खासकर फास्ट फूड से परहेज करें क्योंकि इसके सेवन से बच्चे बीमार हो रहे हैं। बच्चों को घर में बना हुआ खाना ही खिलाएं। गर्मियों के मौसम में साफ पानी का प्रयोग करें तथा अधिक पानी पीएं। सब्जियों तथा फलों का सेवन भी काफी अच्छा रहता है। यदि बच्चा बीमार है तो तुरंत चिकित्सक को दिखाएं, ताकि समय पर इलाज शुरू किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *