आवाज़ ए हिमाचल
02 मार्च। गरली के राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में विश्व प्रसिद्ध नामी लैब कम्पनी डॉक्टर रेड्डी की ओर से 3 मार्च को 8 बजे रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। जो कि मार्च 2020 मे प्लस टू पास कर चुके तमाम छात्रो के लिए बहुत ही सुनहरी मौका है।
शायद जिला कांगड़ा में यह पहला मौका है कि बद्दी की यह नामी लैब कम्पनी बड़े स्तर पर पढाई के साथ-साथ स्कूली बच्चों को रोजगार देने जा रही है। इसमे किसी भी निजी या सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राएँ विशेष तौर पर भाग ले सकते हैं। स्कूल प्रधानाचार्य अनिरुद्ध शर्मा ने बताया कि प्रत्येक अभ्यर्थी इस दौरान प्लस 2 स्कूल प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साईज फोटो और अपना आधार कार्ड व राशन कार्ड जरुर साथ लाए।