आवाज ए हिमाचल
01 जून। देहरा के अंतर्गत गांव करियाड़ा के 22 वर्षीय एयरफोर्स में बतौर मेडिकल असिस्टेंट तैनान अमन शर्मा पुत्र स्व. शशिपाल शर्मा की रविवार रात ऑन ड्यूटी चनैई में मौत हो गई। अमन शर्मा के चाचा अनू शर्मा न बताया कि अमन 13 मई को ही अपने घर करियाड़ा से छुट्टी काट कर वापस चनैई गया था और तब से उसे वहां कोरोना पॉजिटिव सैनिक मरीजों का उपचार करने हेतु तैनात किया गया था।
रविवार रात साढे़ 11 बजे अमन कोरोना वार्ड के मरीजों को दवाई व इंजेक्शन देने के पश्चात ज्यों ही वापस अपनी सीट पर आ रहा था तो अचानक साइलेंट हार्ट अटैक आने से जमीन पर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।अमन की मौत के बाद सोमवार को जब डाक्टरों की टीम ने उसका टेस्ट किया तो कोरोना पॉजिटिव पाया गया। अमन शर्मा कोरोना मरीजों का उपचार करते-करते खुद कोरोना की चपेट में आ गया। अमन शर्मा ने अपनी मौत से सात घंटे पहले ही अपनी मां सरोज कुमारी, दादा-दादी, चाचा व बुआ के साथ वीडियो कॉल की थी। अमन शर्मा के पिता शशिपाल शर्मा भी बीएसएफ में तैनात थे और उनका भी ड्यूटी टाइम के दौरान लंबी बीमारी के चलते आठ साल पहले निधन हो चुका है।