फाइनल में सिहुंता की टीम को दी मात
आवाज ए हिमाचल
दीपक गुप्ता, सिहुंता। गरनोटा में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन पिछले कल हुआ। इस दौरान हुआ फाइनल मुकाबले में द्रम्मनाला की टीम ने सिहुंता की टीम को 11 रनों से हराकर ट्रॉफी को अपने नाम किया। फाइनल में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए द्रम्मनाला की टीम के खिलाड़ी मुर्तजा को मैने ऑफ द मैच घोषित किया गया।
वहीं पूरे टूर्नामेंट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए राहुल अविनाशी (रिशी) को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। इस फाइनल मैच के दौरान पवन शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
उन्होंने अपने वक्तव्य के दौरान खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया और विजेता और उपवजेता टीम को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर फाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम को 8100 रुपए और उपविजेता टीम को 6100 रुपए इनाम राशि के रूप में दिए गए।