आवाज़ ए हिमाचल
01 अप्रैल।गद्दी समुदाय का टिकट छीनना,यह व्यक्ति विशेष का नहीं बल्कि पूरे गद्दियों का अपमान है।यह आरोप अखिल भारतीय गद्दी जनजातीय विकास समिति के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन भरमौरी यहां जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति में लगाया।उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि गद्दी नेता किशन कपूर को प्रदेश व केंद्र की राजनीति से दरकिनार करने पर गद्दी सामुदायिक भाजपा को कभी माफ नहीं करेगा।उन्होंने कहा कि कांगड़ा चंबा गद्दी बहुल संसदीय क्षेत्र से किशन कपूर को टिकट दिया था तो गद्दी समुदाय ने राजनीति से हटकर समुदाय के सब लोगों ने एकजुट होकर समर्थन किया था। जिसके परिणाम स्वरुप किशन कपूर को चारों सीटों में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड बढ़त मिली थी,लेकिन जिस तरह भाजपा ने समुदाय से टिकट छीनकर गद्दियों अपमानित किया है, इसका खमियाजा कांगड़ा चंबा लोकसभा सीट पर ही नहीं बल्कि मंडी लोकसभा सीट पर भी भाजपा को भुगतना पड़ेगा। क्योंकि भरमौर जनजातीय क्षेत्र मे भी 95 प्रतिशत गद्दी बहुल क्षेत्र है।गद्दी नेता मदन भरमौरी ने कहा कि शीघ्र ही अखिल भारतीय गद्दी समिति,अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सामान्य अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूखु, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिमा सिंह से भेंट करके यह मांग करेगी कि कांगड़ा चंबा लोकसभा व धर्मशाला उपचुनाव का टिकट गद्दी समुदाय के नेता को दिया जाए तथा अगर कांग्रेस ऐसा करती है तो कांगड़ा चंबा व मंडी दोनों लोकसभा क्षेत्र में गद्दी समुदाय का एक-एक परिवार कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन करेगा।उन्होंने कहा कि यह चुनाव भाजपा व कांग्रेस का नहीं होगा और यह चुनाव मोदी और राहुल गांधी का भी नहीं होगा बल्कि यह चुनाव गद्दी समुदाय के अपमानित करने पर सबक सिखाने का होगा। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक लोग गद्दी समुदाय की जनसंख्या को सरकारी आंकड़ों के चश्मे से देखते हैं,लेकिन उन्हें यह जानकारी नहीं है कि गद्दी एक जाति नहीं बल्कि समुदाय है,जिसमें गद्दी राजपूत, गद्दी ब्राह्मण, गद्दी सिपी, रिहाड़े, बाडी, हाली सहित कई ऐसी जातियां हैं,पांच लाख से भी ज्यादा इस संसदीय क्षेत्र में मतदाता है। जिनकी भाषा संस्कृति रहन-सहन एक ही है।उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा ने चंबा विधान सभा क्षेत्र से इंद्रा कपूर को दिया गया टिकट छीन लिया उसके बाद पूर्व विधायक विशाल नैहरिया का धर्मशाला से टिकट काट दिया, उसके बाद पालमपुर में गद्दी नेता त्रिलोक कपूर को पालमपुर मे एक योजना पूर्वक हराने का काम किया, उसके बाद सांसद किशन कपूर का टिकट काट दिया। गद्दी नेता ने कहा कि भाजपा द्वारा सिरमौर जिला में लाखों हाटी समुदाय के लोगों को एसटी का दर्जा देकर प्रदेश के सबसे बड़े जनजातिय समाज गद्दी समुदाय का आरक्षण कोटे के कम होने के घाव से बाहर ही नहीं निकला था कि भाजपा ने एक ओर गद्दी समुदाय पर राजनीतिक हमला कर गद्दी समुदाय को झंकोर कर रख दिया।उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी गद्दी समुदाय को टिकट देती है तो गद्दी समुदाय का हर बच्चे से बुजुर्ग तक और मां से बेटी तक अपने समुदाय के राजनीतिक वजूद को बचाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ेगा।