गद्दी कैलाश एसोसिएशन के आभार समारोह में दिखी लोक संस्कृति की झलक

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

तरसेम जरयाल, धर्मशाला। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धर्मशाला के गद्दी समुदाय के छात्रों की कैलाश एसोसिएशन ने 2023 -24 वार्षिक आभार समारोह कॉलेज ऑडिटोरियम मे बड़े धूमधाम से मनाया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अध्यक्ष करीना चौहान के नेतृत्व मे इस कार्यकर्म का आयोजन किया।

 

आभार समारोह में मुख्यातिथि तौर पर कॉलेज प्राचार्य प्रो. राकेश कुमार पठानिया ने शिरकत की, जबकि डॉ. अमित कटोच और तरसेम जरियाल ने बतौर विशेष अतिथि शिरकत की। समारोह का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे। कार्यक्रम का आगाज मां सरस्वती के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। कैलाश संगठन की अध्यक्षा करीना चौहान व पदाधिकारियों ने उपस्थित अतिथियों को बैज और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभागार मे उपस्थित जनसमूह का खूब मनोरंजन किया। हून वो कताईं जो नसदा धुडूआ शिब शम्बु भजन पर विशेष प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगाए। विशेष अतिथि डॉ. अमित कटोच ने कहा कि गद्दियाली संस्कृति की अपनी अलग ही पहचान है और वे कैलाश संगठन से दिल से जुड़े हैं आगे उन्होंने कहा कि उनकी पीएचडी भी ग्रामीण पर्यटन क्षेत्र से हुई है।

उन्होंने कैलाश संगठन की तारीफ करते हुए बताया कि यह संगठन समय-समय पर काफी अच्छी आयोजन करता रहता है और समाज में बढ़ चढ़कर योगदान दे रहे हैं। गदियाली संस्कृति की छाप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विश्व कप के दौरान न्यूजीलैंड क्रिकेटर भी गद्दियाली संस्कृति के मुरीद और दीवाने हुए थे। छात्र जीवन संघर्ष का दूसरा नाम है। इसलिए विद्यार्थी संघर्ष से न डरें। संघर्ष से हमेशा सफलता मिलती है।

 

उन्होंने आह्वान किया कि विद्यार्थी लक्ष्य बनाएं और इसे प्राप्त करें। वहीं, कैलाश एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार सुनील बरसैंन ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया और कॉलेज प्रशासन से संगठन के लिए और बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करने के लिए अवगत करवाया।

 

 

अध्यक्षा करीना चौहान ने समारोह के आयोजन के लिए कालेज प्रशासन, मुख्यातिथि एवं छात्रों का आभार जताया। इस मौके पर डिग्री कालेज धर्मशाला से डॉ. अमित कटोच, तरसेम जरयाल, एसोसिएशन की अध्यक्ष करीना चौहान, पूर्व अध्यक्ष पल्लवी नेहरिया, कुलदीप पठानिया, मदन लाल, जोगिंदर सिंह पंकु कांगडिया, हिमांशु कपूर, कमल ठाकुर, सूरज कुमार, कंचन, मुख्य सलाहकार सुनील बरसैंन, एग्जीक्यूटिव सदस्य हिमांशु मोगु, तुषार चौहान, वैशाली आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *