आवाज़ ए हिमाचल
24 सितम्बर । सरकारी स्कूलों में प्रदेश में कोरोना काल के दौरान छठी से आठवीं और 11वीं-12वीं कक्षा में 6719 अधिक विद्यार्थियों के दाखिले दर्ज हुए हैं। यू डाइस रिपोर्ट 2020-21 में यह खुलासा हुआ है कि गत वर्ष बंद रहे निजी स्कूलों की महंगी फीस से अभिभावकों का मन बदल गया जिसके चलते संख्या बढ़ी है।
सरकारी स्कूलों में बढ़ी विद्यार्थियों की इस संख्या के लिए विभागीय अधिकारी भी निजी स्कूलों की ज्यादा फीस को कारण मान रहे हैं। वर्ष 2018-19 में सरकारी और निजी स्कूलों में दाखिले लेने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या 13.74 लाख थी। साल दर साल दाखिलों की संख्या में कमी दर्ज हो रही है। जन्म दर में आ रही निरंतर कमी भी इसका कारण है।