गढ़ जमूला में रोजगार मेला का आयोजन,संजय चौहान ने की शिरकत

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

राकेश डोगरा,पालमपुर

14 फरवरी।राजकीय औद्योगिक तकनीकी संस्थान गढ़ जमूला में रोजगार मेला का आयोजन किया गया।इस दौरान हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन संजय सिंह चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।उन्होंने रोजगार मेला का संबोधित करते हुए कहा कि जब से प्रदेश में सुक्खू सरकार आई है,शिक्षा का स्वरूप एकदम से बदल गया है।पुरानी शिक्षा पद्धति को पीछे छोड़ अब नई शिक्षा पद्धति मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लागू कर दी है,जिसमें विद्यार्थियों व स्कूलों के चौमुखी विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप हजारों विद्यार्थियों के मां-बाप के सपने साकार हो रहे हैं।

संजय चौहान ने कहा कि पिछले वर्षों में हुई शिक्षा के स्तर में गिरावट का मुख्य कारण पिछली सरकार थी, लेकिन जब से प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार आई है, शिक्षा के स्तर में बहुत से बदलाव कर दिए गए हैं।आज विधवाओं के बच्चों के लिए उच्चतम शिक्षा में विशेष आर्थिक पैकेज का प्रावधान कर दिया गया है,ताकि उनके बच्चे अच्छे स्तर की शिक्षा ग्रहण करके परिवार को संभालने योग्य हो सकें। इसके अलावा सुखआश्रय जैसी योजना शिक्षा के क्षेत्र में एक मील पत्थर का रूप है। उन्होंने कहा कि हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा एक अच्छे संपन्न बोर्डिंग स्कूल से पढ़कर निकले, जिसके लिए मुख्यमंत्री ने हर विधानसभा क्षेत्र में एक राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोलने का निर्णय लिया है संजय चौहान ने कहा कि आज आवश्यकता है कि प्री मैट्रिक पाठ्यक्रमों में स्कूलों में ही तकनीकी व वाणिज्य की शिक्षा के पाठ्यक्रम शुरू कर दिए जाएं, जिसके ऊपर सुक्खू सरकार ने अपनी मोहर लगाकर एसईआरटी को अनुकूल पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए कह दिया है।जिसे आने वाले 2024 सत्र से लागू कर दिया जाएगा।इस दौरान संजय सिंह चौहान ने रोजगार मेला में भाग लेने वाली मारुति उद्योग और अन्य कम्पनियों की सराहना की और कहा कि इस प्रकार से जो भी विद्यार्थी आईटीआई से प्रशिक्षण ग्रहण करके निकलते हैं, उन्हें तुरंत ही रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने में इन कंपनियों का बहुत बड़ा योगदान होता है।इस दौरान आईटीआई के प्रधानाचार्य विनोद धीमान,स्टाफ व चमन राणा भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *