आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा,पालमपुर
18 फरवरी।राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गढ़ जमूला में डाकघर मलकेहड़ से कुणाल शर्मा और सुखविंदर सिंह ने एक वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया,जिसमें डाकघर में चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की बचत योजनाओं के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई,जिसके अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना,आवर्ती योजना,मासिक ब्याज योजना आदि के बारे में बताया गया तथा बच्चों को भविष्य सुरक्षित करने के लिए बचत का महत्व बताया गया।स्कूल के प्रधानाचार्य ध्रुव पटियाल ने अतिथियों का स्वागत किया तथा बच्चों को बचत के बारे में जानकारी देने के लिए उनका धन्यवाद भी किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।l