आवाज़ ए हिमाचल
गगल। भागदौड़ भरी जिंदगी में मौजूदा समय स्मार्ट वर्क करने का है। गगल और इसके आसपास बसे युवाओं की खुशकिस्मती है कि इस क्षेत्र में आईटी पार्क बन रहा है। यही कारण है कि युवा स्टूडेंट्स भी आईटी कोर्सेज के प्रति गंभीरता दिखा रहे हैं। स्टूडेंट्स की रुचि के अनुसार सनौरां में साई राम कम्प्यूटर संस्थान कुछ स्पेशल कोर्स करवा रहा है।
समाजसेवी युवा शशि अभिनव इस संस्थान को चला रहे हैं। उन्होंने इस साल निर्धन छात्रों को इन कोर्स की फीस में आर्थिक स्थिति के आधार पर छूट का वादा किया है, ताकि आने वाले समय में आईटी पार्क के जरिए युवा रोजगार से जुड़ सकें। शशि अभिनव ने बताया कि मौजूदा समय में युवाओं का कई नए कोर्स के प्रति रुझान बढ़ा है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए उनके संस्थान में कोर्स चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान में कई अन्य कोर्स के साथ टैली जीएसटी की भी टे्रेनिंग दी जा रही है। इससे स्टूडेंट अकाउंट का पूरा काम सीख लेता है। मसलन जीएसटी कैसे लगाया जाता है।