आवाज ए हिमाचल
12 जून। गगरेट में शुक्रवार रात्रि कहर बनकर आए तूफान ने ऐसा उत्पात मचाया कि कई जिन्दगी काल का ग्रास बनते बाल-बाल बच गईं। गगरेट-होशियारपुर मार्ग पर बनी माइनिंग चेक पोस्ट घास के तिनके की तरह उड़ गई, जबकि जहां डयूटी पर तैनात माइनिंग गॉर्ड गुरदियाल सिंह, होमगार्ड कर्मदीन व एक ट्रैक्टर चालक हरदयाल घायल हो गए।
ट्रैक्टर चालक हरदयाल सिंह का पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के चलते उसे सर्जरी के लिए होशियारपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है माइनिंग गॉर्ड व होमगार्ड को सिविल अस्पताल गगरेट में प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवाया गया है। इस हादसे में खनन विभाग को तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है, जबकि तेज तूफान के चलते बिजली विभाग को करीब दस लाख रुपए के नुकसान का आकलन किया गया है। वहीं एआरटीओ आरके कौशल ने बताया कि आरटीओ बैरियर पर करीब डेढ़ लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है।